राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: आशा सहयोगिनियों ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन, मांगे नहीं मानने पर कार्य बहिष्कार कर सड़कों पर आंदोलन की दी चेतावनी

भीलवाड़ा में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मंगलवार को आशा सहयोगिनियों ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज
आशा सहयोगिनियों ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 16, 2021, 3:56 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर मंगलवार को आशा सहयोगिनियों ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदर्शन के बाद आशा सहयोगिनियों प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा. जिसमें 8 सूत्रीय मांगे रखी गई है.

आशा सहयोगिनियों ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन

इसके अलावा आशा सहयोगिनियों ने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में आशा सहयोगिनी कार्य बहिष्कार कर सड़कों पर उतरेंगी और उग्र आंदोलन करेंगी. अखिल भारतीय आशा सहयोगिनी कर्मचारी संघ की मंत्री सुशीला जोशी ने कहा कि हम अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर काफी समय से आंदोलनरत है. मगर अब तक सरकार ने हमारी मांगों पर गौर नहीं किया गया.

इसलिए आज एक बार फिर आशा सहयोगिनी की ओर से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया है. जिसमें आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा गया है. जिसमें मांग की गई है कि हर आशा सहयोगिनी का मानदेय 18 हजार रुपए किया जाए और आशा सहयोगिनी को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए.

पढ़ें:सुरंग बनाकर चांदी चुराने का मामला: SOG ने तेज की जांच, 7 सिल्लियां बरामद, गैंग के सरगना के खिलाफ मामला दर्ज

इसी के साथ ही आशा सहयोगिनी को टीकाकरण का प्रशिक्षण अच्छी-अच्छी दिया जाए. ताकि आशा सहयोगिनी को इसकी पूरी जानकारी हो. साथ ही दुर्घटना होने पर आशा सहयोगिनी को 5 लाख रुपए का बीमा दिया जाए. इसके साथ ही आशा सहयोगिनी ने चेतावनी भी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में सभी आशा सहयोगिनी की ओर से कार्य बहिष्कार कर सड़कों पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details