भीलवाडा.एक बार फिर भीलवाड़ा कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने की ओर कदम बढ़ा रहा है. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल से शुक्रवार को संक्रमण मुक्त हुए एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है. अब तक जिले में पाये गये 33 कोरोना पॉजीटिव मरीजों में से 26 संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं. साथ ही 2 मरीजों की मौत हो चुकी है.
वहीं जिला अस्पताल में उपचाररत 4 मरीजों की प्रथम रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. भीलवाड़ा जिले के रहने वाले जयपुर के अस्पताल में कार्यरत एक मरीज का जयपुर में उपचार चल रहा है. संक्रमण मुक्त मरीज को फूल देकर और 14 दिन होम आइसोलेशन का सील लगाकर डिस्चार्ज किया गया.
ये पढ़ें:जयपुर: जमवारामगढ़ में कोरोना संक्रमित वृद्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले करीब 150 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
इस दौरान एमजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड ने कहा कि अब तक जिले में 33 मरीज कोरोना पॉजिटिव आये हैं. जिनमें से 22 जिले में और 4 जयपुर में कोरोना संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके है. इसके साथ ही 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. तो बाकी के 4 मरीजों की भी प्रथम रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है.
ये पढ़ें:चिकित्सा मंत्री अपनी बात साबित करें, अन्यथा प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे: शेखावत
वहीं मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नन्दा ने कहा कि हमने कोरोना वायरस मरीजों और अन्य मरीजों के लिए अलग-अलग दरवाजे खोले रखे है. जिससे की कोई अन्य मरीज इनके संक्रमण में ना आ सके. हम लोगों से अपील करते है, वे अस्पताल में इलाज के लिए आने से घबराया नहीं. यहां सभी मरीजों को इलाज जारी है. वहीं कोरोना संक्रमण मुक्त हुए गिरीश आर्य का कहना है कि यहां पर चिकित्सकों ने काफी अच्छा इलाज किया और हमारी सभी जरूरतों का ध्यान रखा है.