भीलवाड़ा.प्रदेश के भीलवाड़ा जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गुरुवार देर रात बडी कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी व विद्यालय सहायक को 18 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है. यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की तीसरी किस्त की जियो टैगिंग करने के एवज में ली गई थी. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसके आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी शुरू कर दी है.
भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने बताया कि जहाजपुर पंचायत समिति के बडोद ग्राम पंचायत क्षेत्र के रहने वाले परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी. उसमें परिवादी ने आरोप लगाया था कि उनके पिता के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त की जियो टैगिंग करने के एवज में ग्राम विकास अधिकारी व पूर्व पंचायत सहायक वर्तमान में विद्यालय सहायक ने 20 हजार रूपये रिश्वत की मांगी है. जिसका हमनें सत्यापन करवाया.