भीलवाड़ा.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रथम की टीम ने बुधवार को नए साल के पहले दिन ही ग्राम विकास अधिकारी को 600 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. ग्राम विकास अधिकारी ने परिवादी से यह रिश्वत पट्टे का पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में मांगी थी.
ग्राम विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार आरोपी ग्राम विकास अधिकारी ने परिवादी मुकेश सोलंकी से 1 हजार रुपए की डिमांड की थी. जिसमें 400 रुपए वह पहले ही ले चुका था और 600 रुपए लेते हुए ACB ने उसे ट्रैप कर लिया.
पढ़ें-शल रिपोर्टः नियमों में उलझी पाक विस्थापित हिंदू लड़की की पढ़ाई, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रिजेक्ट किया फार्म
ACB प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौभाग्य ने बताया कि परिवादी मुकेश सोलंकी ने 30 दिसंबर 2019 को कार्यालय में रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें बताया कि उसके गांव में पुश्तैनी मकान के पट्टे का पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आरोपी ने 1 हजार रुपए की मांग की थी.
इस पर शिकायत का सत्यापन करवाया गया जिसमें सामने आया कि हंसराज ने 400 रुपए मुकेश से पहले ही ले लिए थे. जिसके बाद बुधवार को बकाया 600 रुपए सवाईपुर गांव में मंगवाए. इस पर ट्रैप की कार्रवाई की गई और हंसराज को 600 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया.