भीलवाड़ा.बदनोर क्षेत्र के चैनपुरा गावं में बीती रात को एक पैंथर ने बाड़े में बंधी बकरियों पर हमला कर सात का शिकार कर दिया. वहीं जब अलसुबह छितर सिंह रावत अपने बाडे में गया तब घटना का पता चला जिसके बाद बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए. वहीं डेयरी अध्यक्ष अंबा लाल गुर्जर ने बताया कि सात आठ दिन से आस-पास के क्षेत्र में पैंथर विचरण कर रहा था, हालांकि इससे तीन दिन पहले सुराज और चैन सिंह के घर पर बकरी का शिकार किया था. जिसके बाद वन विभाग में शिकायत के बावजूद पैंथर को पकडने के लिए वन विभाग की ओर से कोई भी प्रयास नहीं किए गए. वहीं इसके चलते अब आमजन में भी दहशत व्याप्त हो गई है.
जानकारी के अनुसार बदनोर पुलिस ने कहा की चैनपुरा में छितर सिंह रावत बकरियों को बाड़े में बांध कर घर चला गया था वहीं जब वह सुबह उठकर बाड़े में पहुंचा, तो सात बकरियों के शव क्षत विक्षत हालत में पड़े मिले. वहीं पैंथर ने किसी बकरी को पेट से चीर डाला, तो किसी का धड़ अलग कर दिया और ज्यादातर बकरियों के पूरे शरीर को नोच डाला था. जिसके बाद विभत्स हालत में सात बकरियों की मौत देखकर छितर सिंह अच्छभित रह गया.