राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक फोन पर आपके घर आएगा पोस्ट ऑफिस प्रतिनिधी, उपभोक्ता को नहीं होना पड़ेगा परेशान - bharatpur

अगर आपका पोस्ट ऑफिस में खाता है और आपको पैसे निकालने हैं या आपको अपना खाता नए सिरे से खुलवाना है, तो आपको परेशान  होने की जरुरत नहीं है. क्योंकि आपकी जरुरत के हिसाब से पोस्ट ऑफिस एक फोन पर आपके घर आएगा और आपकी पोस्ट ऑफिस से जुड़ी हर समस्या को दूर करेगा.

पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

By

Published : Jul 8, 2019, 5:17 PM IST

भरतपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पोस्ट ऑफिस बैंकिग सेवा 'आपका बैंक, आपके द्वार' को लेकर मुख्य डाकघर के अधीक्षक सत्यनाराण सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योजना के बारे में विस्तार से बताया.

पोस्ट ऑफिस के ग्राहकों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 सितंबर 2018 को पोस्ट ऑफिस बैंकिग सेवा ''आपका बैंक, आपके द्वार'' की शुरूआत की थी. सोमवार को इसी योजना के बारे में मुख्य डाकघर के अधीक्षक सत्यनारायण सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योजना के बारे में विस्तार से बताया. सत्यनारायण सैनी ने प्रेस वार्ता में बताया की अब अगर आपको 5 हजार रुपए तक की जरुरत है और आप पोस्ट ऑफिस नहीं आ सकते, तो फोन करने के कुछ ही समय में पोस्टमैन आपके घर जाकर पैसे पहुंचाएगा. इतना ही नहीं अगर आपको बिजली, पानी या टेलीफोन का बिल भरना है, तो बस आपको एक फोन करना होगा और पोस्ट ऑफिस आपका काम मिनटों में कर देगा. लेकिन, इन सुविधाओं के बदले पोस्ट ऑफिस को एक नार्मल चार्ज देना होगा.

पोस्ट ऑफिस के अधीक्षक ने बताया की अब किसी भी उपभोक्ता को खाता खोलना है, तो उसकी सारी प्रक्रिया पेपरलेस होगी. इतना ही नहीं उपभोक्ता को कोई फोटो भी नहीं देना होगा. डाकघर के कर्मचारी घर-घर जाकर एक डिवायस से आधारकार्ड को लिंक करेंगे और खाता खुल जाएगा. खाता खोलने के लिए आपको अपने अकाउंट में 100 रूपए डालने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details