भरतपुर.जिले केकुम्हेर गेट चौराहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला पुलिस से उलझती नजर आ रही है. महिला पुलिसकर्मियों को मां-बहन की गालियां भी दे रही है. साथ ही महिला पुलिसकर्मियों को नौकरी नहीं करने देने की धमकी भी दे रही है.
दरअसल बिना मास्क लगाए बाइक पर जा रहे मां बेटे को कुम्हेर गेट चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने रोका, तो महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. महिला ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की और अपने कपड़े फाड़ने लगी. महिला ने अपने लड़के से वीडियो बनाने को कहा और पुलिस को धमकी दी कि वो उन्हें नौकरी नहीं करने देगी. साथ ही उन्हें मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां देने लगी. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो में महिला गाली देते और अपने कपड़े फाड़ते साफ-साफ दिख रही है.
भरतपुर में महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा महिला के ड्रामे के बाद मौके पर एसएचओ राम किशन यादव पहुंचे और महिला व उसके लड़के को कोतवाली ले आए. वहीं एसएचओ राम किशन यादव ने बताया कि महिला और उसके साथ में उसके बेटे को धारा 151 में गिरफ्तार किया है. साथ ही उसकी बाइक को धारा 207 में जब्त कर लिया. महिला सुभाष नगर कॉलोनी के निवासी हैं.
पढ़ें-वर्दी पर सवाल! पुलिसकर्मी और बजरी माफियाओं की डीलिंग का वीडियो वायरल, कांस्टेबल निलंबित
बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस गाइडलाइन की पालना करवा रही है. जिला कलेक्टर के आदेश के तहत पुलिसकर्मियों को चौराहों पर तैनात कर धारा 144 की पालना करवाई जा रही है. बीते दिन भी पुलिसकर्मी मास्क नहीं लगाने व गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे, तभी एक महिला ने हंगामा शुरू कर दिया.