भरतपुर.शहर के हीरा दास सर्किल के पास शनिवार देर रात अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे मजदूर को टक्कर मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोग घायल मजदूर को लेकर आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.
सड़क हादसे में युवक की मौत मृतक के परिजनों ने बताया, कि नीरज रोजाना अपने गांव सिनपिनी से भरतपुर मजदूरी करने आता था. रोजाना की तरह नीरज अपने घर जाने के लिए बस पकड़ने जा रहा था. तभी एक अज्ञात वाहन ने नीरज को टक्कर मार दी. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ये पढ़ेंः भरतपुर के कामां में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित होगा दंगल
वहीं अतलबन्द थाने को घटना की सूचना के बाद रविवार सुबह अतलबन्द थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया है. मृतक के परिजनों ने केस दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
डिप्रेशन में आकर युवक ने की आत्महत्या
भरतपुर के बासन गेट इलाके में शनिवार देर शाम एक 25 साल के जितेंद्र नाम के युवक ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया गया. जिसके बाद रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया गया.
ये पढ़ेंःभरतपुर के कामां में 15 दिसंबर को होगा कुश्ती दंगल, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
मृतक के परिजनों ने बताया, कि जितेंद्र सब्जी का ठेली लगाया करता था. वो कर्ज की वजह से काफी समय से डिप्रेशन में था. शनिवार करीब 3 बजे जहरीली गोली खा लिया. कुछ देर बाद जितेंद्र की मां अपने घर गई तो उसने जितेंद्र को बेहोशी की हालत में देखा. पड़ोसियों की मदद से उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान जितेंद्र ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.