भरतपुर.शहर के सेवर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली गुरुवार सुबह जयपुर आगरा हाईवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ से आ रही कार से जा टकराई. इसके साथ ही ट्रैक्टर ट्राली का पहिया निकलने से ट्रॉली पलटी गई और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार दो लोगों समेत 4 लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि दोनों मजदूरों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.
वार्ड नंबर 10 के पार्षद नीरज चौधरी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे सेवर से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में चालक समेत 9 लोग मजदूरी करने चिकसाना जा रहे थे. ट्रॉली में 4 महिला और 4 पुरुष मजदूर सवार थे. ट्रॉली बजरी और ईंट से भरी थी. इसी दौरान आगरा-जयपुर हाईवे पर शीशम तिराहे के पास किसी वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली डिवाइडर पार कर एक कार से जा टकराई. ट्रॉली का पहिया डिवाइडर से टकराकर निकल गया और फिर ट्रॉली पलट गई.