भरतपुर.जिले में शुक्रवार को विजय हॉस्पिटल के सामने एक बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर बैठी एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया. इस दौरान टक्कर मार कर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है.
मृतका सुनीता के पति सुरेश ने बताया कि वह शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ अपनी ससुराल डीग से भरतपुर अपने घर आ रहा था. लेकिन जैसे ही वह विजय हॉस्पिटल पर पहुंचा तभी मथुरा की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सुरेश की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही सुनीता मोटरसाइकिल से उचट कर सड़क पर जा गिरी और ट्रक चालक सुनीता के ऊपर से ट्रक को चढ़ा कर फरार हो गया.