भरतपुर.जिले के कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार एक विवाहिता ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतका के ससुराल वालों और पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. दूसरी तरफ मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.
मृतका के पिता का कहना है कि उन्होंने साल 2017 में अपनी बेटी की शादी शहर के अशोक वाटिका के रहने वाले रोहिताश से की थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही रोहिताश पीड़िता को दहेज के लिए परेशान किया करता था. जिसके बाद पीड़िता ने ये बात अपने माता पिता को बताई. उधर, पीड़िता के माता पिता ने ससुराल वालों को काफी समझाया कि वह अब दहेज नहीं दे सकते. बावजूद इसके पीड़िता के ससुराल वाले उसे काफी हद तक प्रताड़ित किया करते थे.