राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

भरतपुर जिले में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. जिसके चलते चिलचिलाती तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों हाल बेहाल है. दोपहर में एसी, कूलर भी भीषण गर्मी से राहत नहीं दे पाते हैं.

भीषण गर्मी के चलते सड़के सूनी

By

Published : Jun 6, 2019, 7:21 PM IST

भरतपुर. पूर्वी राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दोपहर में आसमान से बरसती आग के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं. जिसके चलते सड़कों और बाजारों में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालाता है. लोग अपने जरूरी कामों के लिए सुबह जल्दी या फिर देर शाम को घरों से बाहर निकलते हैं.

भरतपुर में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल

भरतपुर जिले में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच चुका है. जिसके चलते चिलचिलाती तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों हाल बेहाल है. दोपहर में एसी, कूलर भी भीषण गर्मी से राहत नहीं दे पाते हैं. ऐसे में लोग दोपहर के वक्त घरों में कैद हो जाते हैं. दोपहर में तरल पदार्थ पीकर गर्मी से राहत का प्रयास करते हैं. जिले में जल संकट भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है. यहां जल स्तर करीब 400 फीट पहुंच चुका है. वहीं अन्य स्रोतों से पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण पानी की किल्लत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details