डीग (भरतपुर).जिले के डीग मेंखाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ सरकार की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत रविवार को नायब तहसीलदार मदन सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा टीम ने मिष्ठानों की दुकानों और डेयरियों की जांच कर सैंपल लेने की कार्रवाई की. प्रशासनिक स्तर पर खाद्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. टीम के आने की भनक लगते ही दुकानदार दुकानें बंद करके फरार हो गए.
पढ़ें:श्रीगंगानगर: जीप पलटने से 4 की मौत, सड़क निर्माण कंपनी परिजनों को देगी मुआवजा
गौरतलब है कि त्योहार के मद्देनजर मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए सरकार की ओर से 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में रविवार को उपखखंड प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की. खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल ने बताया कि उपखंड अधिकारी हेंमत कुमार के निर्देशन एवं नायब तहसीलदार मदन सिंह के नेतृत्व में टीम ने रविवार सुबह खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत दूध, घी, मिठाई आदि में गुणवत्ता की जांच के लिए दाऊकूटा मोहल्ला स्थित अग्रवाल डेयरी से घी, शंकर डेयरी से क्रीम और राधिका स्वीट्स से बेसन के लड्डू सहित पुरानी चुंगी स्थित एक डेयरी से घी का सैंपल लिया, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
पढ़ें:डूंगरपुर: कडाणा बैक वाटर के अतिक्रमियों को पुनर्वास के लिए मिला भूखंड, लॉटरी से हुआ आवंटन
उपखंंड अधिकारी हेमंत कुमार ने बताया कि मिलावटखोरों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा, इसके लिए टीमें गठित की गई हैं. छापेमारी के दौरान नमूने लिए जाएंगे, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा. सैंपल में गड़बड़ी पाए जाने पर मिलावटखोर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. टीम में प्रवर्तन अधिकारी रामस्वरूप चौधरी और गौरव गोयल सहित टीम केअन्य लोग मौजूद रहे.