राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ऑनलाइन ठगी और वाहन चोरी के मामले में पंजाब पुलिस की कामां में दबिश

भरतपुर के कामां में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. पंजाब की पुलिस ने ठगी के आरोपियों को पकड़ने के लिए कामां में दबिश दी थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी भूमिगत हो गए. क्षेत्र में पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए होर्डिंग और बैनर भी लगवाए हैं. इसके बाद भी आरोपी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को लगातार ठगी का शिकार बना रहे हैं.

राजस्थान की खबर, bharatpur news
कामां में ऑनलाइन ठगी लगातार जारी

By

Published : Jun 6, 2020, 12:52 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां मेवात क्षेत्र के ठग बदमाशों की ओर से अन्य राज्यों के लोगों को लगातार ठगी का शिकार बनाया जाता है. इसी सिलसिले में पंजाब के संगरूर जिले की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी और वाहन चोरी के आरोपियों की धरपकड़ के लिए कामां पुलिस के साथ दबिश दी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पंजाब पुलिस की दबिश के चलते अपराधी भूमिगत हो गए.

पंजाब पुलिस पहुंची कामां पुलिस थाने

थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि कामां क्षेत्र में अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार बनाने का धंधा व्यापक स्तर पर चल रहा है. जिसको लेकर पंजाब के संगरूर जिले की पुलिस कामां थाने पर पहुंची. यहां ऑनलाइन ठगी सहित वाहन चोरी के आरोपियों की तलाश में कामां कस्बे के रामजी गेट मोहल्ला सहित कई जगह कामां थाना सब इंस्पेक्टर रवि कटारा सहित पुलिस फोर्स के साथ मिलकर दबिश दी गई, लेकिन आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही भूमिगत हो गए.

पंजाब पुलिस पहुंची कामां पुलिस थाने

पढ़ें-'XXX: Uncensored 2' वेब सीरीज के विरोध में उतरे पूर्व सैनिक, रक्षामंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मेवात में ऑनलाइन ठगी का व्यापक स्तर पर होता है कार्य

बता दें कि पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं. कामां मेवात क्षेत्र में अन्य राज्यों के लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से ठगी का शिकार बनाया जाता है. पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए जगह-जगह होर्डिंग, बैनर लगवा रखे हैं, जिससे की लोग ठगी का शिकार ना बनें. लेकिन ठग फिर भी नए-नए तरीके इजाद कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. जिसको लेकर आए दिन अन्य राज्यों की पुलिस मेवात क्षेत्र में आकर दबिश देती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details