कामां (भरतपुर).गोवंश तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तस्कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पहले ही दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे. अब बचा हुआ आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है.
पुलिस मुठभेड़ में फरार आरोपी गिरफ्तार थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि 4 जून 2018 को पुलिस को दौसा की ओर से गाड़ी में गोवंश लेकर आने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस पर तत्कालीन थानाधिकारी नेकी राम चौधरी ने पुलिस टीम को साथ लेकर कामां-डीग मार्ग पर नाकाबंदी किया था. कार्रवाई कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- झालावाड़ में दिव्यांग 'धरती पुत्र' मुआवजे के लिए दर-दर भटक रहा
साथ ही उनके कब्जे से दो अवैध कट्टा, 315 बोरन राइफल,11 जिंदा कारतूस, 21 गाय और एक कार बरामद की गई. इतना ही नहीं एक कैंटर गाड़ी और 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की गई थी. इनके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए थे. कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़कर पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिसमें पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में चार राउंड हवाई फायर किए थे.
पढ़ें-भरतपुर: रंगीन फव्वारों ने मोहा मन, डीग के जलमहल में बिखरी इंद्रधनुषी छटा
गौरतलब है कि बदमाशों की फायरिंग से 2 पुलिसकर्मी राम रतन और बने सिंह घायल हो गए थे. जिसके बाद मामला पुलिस ने थाने में दर्ज किया गया. फरार आरोपी अब्बास पुत्र नसरू जाति निवासी घाटमीका थाना का रहने वाला है. फिलहाल आरोपी को थाने के सब इंस्पेक्टर रवि कटारा द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है.