डीग (भरतपुर). गोवर्धन सड़क मार्ग पर राज्य की बाॅर्डर सीमा से कुछ ही दूर उत्तर प्रदेश इलाके में इन दिनों कुछ ऐसे बोर्ड लगे हैं, जो आपको बताएंगे कि कैसे सरकार की ओर से लगाए गए टैक्स आपकी कमर तोड़ रहे हैं.
दरअसल राजस्थान बाॅर्डर से कुछ मीटर दूर उत्तर प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर ऐसे बोर्ड लगे हैं, जिन पर लिखा है 'राजस्थान से सस्ता पेट्रोल डीजल'. जाहिर सी बात है कि इसे देखकर आप चौंक जाएंगे, लेकिन यह हकीकत है. ऐसा कुछ प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए भारी भरकम वैट के कारण हो रहा है. प्रदेश में इस समय पेट्रोल पर 36% टैक्स और डीजल पर 26% टैक्स लग रहा है. जो देश में सर्वाधिक है, जबकि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 16.74 रुपए और डीजल पर 9.41 रुपए प्रति लीटर वैट की दर है.
ये है स्थिति
डीग: पेट्रोल - 96.95, डीजल - 89.21 ( रुपये/ लीटर)
उत्तर प्रदेश: पेट्रोल - 88.57, डीजल - 80.91 ( रुपये/ लीटर)
10 अप्रैल को बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस तक सब कुछ महंगा हो गया है. बढ़ती कीमतों ने मध्यम और निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों का बजट गड़बड़ा दिया है. राजस्थान में पड़ोसी राज्य के समान डीजल व पेट्रोल पर वैट दर की मांग को लेकर 10 अप्रैल को प्रदेश भर में पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप संचालक नीरज गोयल, अनूप जैन ने बताया कि राजस्थान पेट्रोल एसोसिएशन के आह्वान पर 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक पेट्रोल पम्प बंद रखे जाएंगे. ऐसे में पेट्रोल पंप संचालक ना पेट्रोल-डीजल बेचेंगे, ना खरीदेंगे.
पेट्रोल पंपों की आय में गिरावट
राजस्थान में दाम ज्यादा बढ़ने से पेट्रोल पंपों की आय में भारी गिरावट हुई है. राज्य में जिस तरह से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं, उसका सीधा असर जिले के पेट्रोल-डीजल पंपों पर पड़ रहा है. हरियाणा-उत्तरप्रदेश में पेट्रोल-डीजल दोनों की कीमत सस्ती है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल लेने के लिए लोग उत्तर प्रदेश व हरियाणा जा रहे है.