भरतपुर. देश में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना को मात देकर वापस से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. भरतपुर में भी ऐसे ही कोरोना विजेता है, जो कोरोना को मात देकर अपनों के पास वापस लौटे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को मात देकर दूसरों को भी प्रेरित किया है. लोगों के मन में डर बैठ गया है, जिसे दूर करने के लिए कई लोग प्रयास भी कर रहे हैं.
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 1068 हो चुके हैं, जिसे लेकर सभी जगह हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन इसी बीच हम आपको ऐसे लोगों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो कोरोना संक्रमित हो गए थे और फिर इलाज के बाद कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य हो कर वापस आए हैं और अब एक अच्छा जीवन व्यतीत कर रहे हैं.
कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हुए परेशान
कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए लोगों ने बताया कि जब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो ना केवल उनको बल्कि उनके परिजनों को बेहद चिंता और घबराहट हो गयी थी, लेकिन फिर चिकित्सकों की ओर से बताए गए इलाज को लेना शुरू किया और आयुर्वेदिक काढ़ा पीने के साथ घरेलु नुस्खे लेना शुरू किया और रोजाना सुबह शाम को व्यायाम किया, जिससे वो कोरोना से जंग जीत गए और अब बिल्कुल स्वस्थ है.
डॉक्टर के दिए गए निर्देशों का किया पालन
गौरतलब है कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अनेकों पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे. वहीं चिकित्सक भी और अन्य लोग भी कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन आज ज्यादातर लोग कोरोना को हराकर ठीक हो रहे हैं और अपना अनुभव लोगों को बता रहे हैं, जिससे उनकी तरह यदि कोई भी व्यक्ति उचित धैर्य रखते हुए नियमों का पालन करे और खान-पान और दिनचर्या को सही करे तो कोई भी कोरोना को हरा सकता है.