भरतपुर.पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. बीते दिनों ऑनलाइन सस्ते में कार खरीदने का झांसा देकर मुंबई के एक व्यक्ति ने 3.50 लाख रुपए गंवा दिए. पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने तलाश कर आरोपी को कामां क्षेत्र से धर दबोचा है. मुंबई पुलिस आरोपी को पकड़कर साथ ले गई.
3.50 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए :कामां थाना प्रभारी देरावर भाटी ने बताया कि मुंबई के अंधेरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने ऑनलाइन सस्ते दाम में एक कार का विज्ञापन देखा. कार खरीदने के लिए उसने विज्ञापनदाता से संपर्क किया. आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से धीरे-धीरे करके 3 लाख 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. रुपए ट्रांसफर होने के बाद भी पीड़ित को कार नहीं दी गई और आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिया.