राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Online Fraud in Bharatpur : सस्ती कार खरीदने के झांसे में गंवा दिए 3.50 लाख रुपए, मुंबई पुलिस ने मेवात से आरोपी को पकड़ा

ऑनलाइन सस्ते में कार खरीदने का झांसा देकर आरोपी ने भरतपुर में बैठकर मुंबई के व्यक्ति से 3.50 लाख ऐंठ लिए. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को कामां क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

Online Fraud in Bharatpur
Online Fraud in Bharatpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2023, 11:22 PM IST

भरतपुर.पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं. बीते दिनों ऑनलाइन सस्ते में कार खरीदने का झांसा देकर मुंबई के एक व्यक्ति ने 3.50 लाख रुपए गंवा दिए. पीड़ित ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने तलाश कर आरोपी को कामां क्षेत्र से धर दबोचा है. मुंबई पुलिस आरोपी को पकड़कर साथ ले गई.

3.50 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए :कामां थाना प्रभारी देरावर भाटी ने बताया कि मुंबई के अंधेरी के रहने वाले एक व्यक्ति ने ऑनलाइन सस्ते दाम में एक कार का विज्ञापन देखा. कार खरीदने के लिए उसने विज्ञापनदाता से संपर्क किया. आरोपी ने पीड़ित व्यक्ति से धीरे-धीरे करके 3 लाख 50 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए. रुपए ट्रांसफर होने के बाद भी पीड़ित को कार नहीं दी गई और आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिया.

पढ़ें. Online Fraud in Barmer: कंपनी की फर्जी आईडी बनाकर स्कीम के 1.83 करोड़ की ठगी, दो आरोपी UP से गिरफ्तार

आरोपी नरेंद्र ईमित्र संचालक: पीड़ित ने काफी दिन तक आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुआ. इसके बाद 23 अगस्त 2023 को पीड़ित ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. मुंबई पुलिस ने ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर की डिटेल खंगाली तो आरोपी कामां क्षेत्र के होने की जानकारी मिली. मंगलवार को मुंबई के अंधेरी साइबर पुलिस के उप निरीक्षक प्रकाश बोल टीम के साथ कामां थाना पहुंचे. स्थानीय पुलिस के साथ मुंबई पुलिस की टीम ने दिल्ली दरवाजा क्षेत्र में दबिश दी और ईमित्र संचालक आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस आरोपी को पड़कर अपने साथ ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details