डीग (भरतपुर).डीग कस्बे के उपखंड खेड़ा ब्राह्मण में एक नवविवाहित जोड़े ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. नवविवाहित जोड़े की शादी 27 फरवरी 2020 को गांव ऑल जिला मथुरा से हुई थी. मृतक उपेंद्र के पिता ने बताया कि दंपत्ति खाना खाकर रात को सोए थे. सुबह 9 बजे तक नहीं जागे तो उनके बेटे ने दरवाजा खटखटाया और उन्होंने तब भी दरवाजा नहीं खोला. खिड़की में से झांक कर देखने पर नव विवाहित जोड़ा फांसी से लटका हुआ था.
घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल की सीएससी में रखवाया. जहां दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराया.