राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: शादी के 22 दिन बाद ही दंपत्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - फांसी आत्महत्या न्यूज

भरतपुर के डीग में नवविवाहित जोड़े ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. नवविवाहिता ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.

couple suicide in Deeg Bharatpur
नवविवाहित जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Mar 21, 2020, 2:17 PM IST

डीग (भरतपुर).डीग कस्बे के उपखंड खेड़ा ब्राह्मण में एक नवविवाहित जोड़े ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. नवविवाहित जोड़े की शादी 27 फरवरी 2020 को गांव ऑल जिला मथुरा से हुई थी. मृतक उपेंद्र के पिता ने बताया कि दंपत्ति खाना खाकर रात को सोए थे. सुबह 9 बजे तक नहीं जागे तो उनके बेटे ने दरवाजा खटखटाया और उन्होंने तब भी दरवाजा नहीं खोला. खिड़की में से झांक कर देखने पर नव विवाहित जोड़ा फांसी से लटका हुआ था.

नवविवाहित जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल की सीएससी में रखवाया. जहां दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड की ओर से पोस्टमार्टम कराया.

पढ़ें- कोटा: आलनिया के निजी विश्वविद्यालय का कैंपस अधिग्रहित, कोरोना संदिग्धों के लिए बनाया जाएगा आइसोलेशन

मौके पर पहुंची उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने परिजनों से घटना के बारे में बात की तो पता चला की. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. डीग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details