राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Illegal mining in Bharatpur: सांसद रंजीता कोली बिना सूचना के पहुंची खनन क्षेत्र, गाड़ी पर पथराव करने का लगाया आरोप

भरतपुर सांसद रंजीता कोली रविवार को बिना स्थानीय प्रशासन को (Ranjita Koli attacked in Bharatpur) सूचना दिए खनन क्षेत्र में पहुंच गईं. सांसद के काफिले को देखकर खनन क्षेत्र में भगदड़ मच गई. इस बीच सांसद रंजीता कोली ने अपने काफिले पर पत्थरबाजी का भी आरोप लगाया है.

Illegal mining in Bharatpur
सांसद रंजीता कोली बिना सूचना के पहुंची खनन क्षेत्र

By

Published : May 30, 2022, 2:22 PM IST

Updated : May 30, 2022, 11:08 PM IST

कामां (भरतपुर).भरतपुर सांसद रंजीता कोली रविवार को कामां क्षेत्र के नांगल क्रेसर जोन का निरीक्षण करने पहुंची. सांसद के काफिले को देखकर खनन क्षेत्र में भगदड़ मच गई. वहीं रंजीता कोली ने अपनी गाड़ी के ऊपर पथराव करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला (Ranjita Koli accuses unknown for stones pelting ) दर्ज करवाया है.

सांसद रंजीता कोली ने बताया कि उनको नांगल जॉन में अवैध खनन की शिकायत मिली थी. जिसके बाद वह खनन क्षेत्र का दौरा करने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गईं. इस दौरान उनको अवैध खनन होता हुआ मिला. उन्होंने कहा कि अवैध खनन कर्ताओं ने जैसे ही मुझे देखा, उनकी ओर से पत्थर फेंके जाने लगे. मामले की सूचना मिलने पर पहाड़ी एसडीएम संजय गोयल सहित कई थानों के थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ खनन जोन पर पहुंचे. अपने निरीक्षण के बाद रंजीता कोली ने पहाड़ी थाने पहुंचकर मामला (Ranjita Koli attacked in Bharatpur) दर्ज करवाया है.

सांसद रंजीता कोली बिना सूचना के पहुंची खनन क्षेत्र

पढ़ें.सरकार बजरी खनन को लीगल करने का रास्ता ढूंढ रही है : मंत्री खाचरियावास

खनन क्षेत्र में पथराव की चर्चा सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि प्रशासन की ओर से नहीं की गई है. सांसद के पहुंचने से जोन में हड़कंप मच गया. सांसद के काफिले को देखकर खननकर्ता एक दर्जन मशीनों को छोड़कर भाग गए. बता दें कि इस मामले पर खनिज विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया. लेकिन खनिज विभाग की टीम नहीं पहुंची.

सांसद रंजीता कोला का बगैर प्रशासन के सूचना दिए हुए क्रेसर जोन में पहुंचने से अनेक सवाल खड़े हो रहे हैं. यदि कोई अनहोनी घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होता ? पहाड़ी हेड क्वॉटर से नांगल की दूरी करीब 15 किमी है. खराब रास्तों से प्रशासन को पहुंचने में काफी समय लग जाता है. इस प्रकार चोरी छिपे सांसद के जाने से क्षेत्र में कई तरह तरह की चर्चाएं सुनने को मिली हैं.

1 साल में तीन बार हो चुके हैं हमले: सांसद रंजीता कोली रविवार को पहाड़ी क्षेत्र के नागल क्रेशर जोन में अवैध खनन का निरीक्षण करने पहुंची थी. इस दौरान खनन माफियाओं ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. ये पहली बार नहीं है जब भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर हमला किया गया हो. बीते 1 साल में सांसद कोली पर अलग-अलग स्थानों पर तीन बार हमले और एक बार फोन पर धमकी देने के मामले सामने आए हैं. यही वजह है कि केंद्र सरकार ने इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर सांसद रंजीता कोली को वाई प्लस की सुरक्षा मुहैया करा रखी है.

पढ़े. कांग्रेस विधायक साफिया खान पर अवैध खनन गिरोह चलाने का आरोप, शिकायत कर्ता ने जिला SP से लेकर राष्ट्रपति तक इच्छा मृत्यु का भेजा पत्र

गाड़ी पर हमला:27 मई 2021 की मध्यरात्रि को भरतपुर जिले के हलैना क्षेत्र में सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर हमला किया गया था. हालांकि हमले में सांसद रंजीता कोली को किसी प्रकार की चोट नहीं आई. इस पूरे मामले का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है और न ही हमलावर को पकड़ा जा सका है.

जान से मारने की धमकी:2 अगस्त 2021 को दिल्ली में लोकसभा में जाने से पहले सांसद रंजीता को फोन पर गोली से मारने की धमकी मिली थी. उस समय सांसद रंजीता कोली लोकसभा में जाने की तैयारी कर रही थी. सांसद की शिकायत पर आरोपी को पुलिस ने ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया.

घर पर चस्पा किए जिंदा कारतूस:9 नवंबर 2021 की रात को सांसद रंजीता कोली के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. साथ ही दरवाजे पर पोस्टर के ऊपर टेप से जिंदा कारतूस और धमकी भरा पत्र चस्पा कर गए.

पढ़ें. अवैध खनन संयुक्त अभियान में 3 दिन में 25 हजार टन खनिज जब्त, एक करोड़ से अधिक की राशि वसूल

अब खनन माफियाओं ने किया पथराव:रविवार को सांसद रंजीता कोली पहाड़ी के नागल क्रेशर जोन में अवैध खनन क्षेत्र में अचानक से निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान ट्रक लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया. वहीं खनन माफियाओं ने उनकी गाड़ी पर पथराव भी कर दिया. सांसद ने स्थानीय विधायक और मंत्री के अवैध खननकर्ताओं के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया.

केंद्र ने दी वाई प्लस सुरक्षा:सांसद रंजीता कोली पर दो बार हमला और एक बार जान से मारने की धमकी के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिसंबर 2021 में सांसद को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की थी. सांसद कोली ने बताया कि वो लगातार जिले में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाती रहीं हैं. कहीं भी कुछ भी गलत होता है तो उसके खिलाफ आवाज उठाती हैं. यही वजह है कि उन पर बार बार हमले हो रहे हैं. लेकिन वो इन हमलों से डरने वाली नहीं हैं वो आगे भी गलत के खिलाफ आवाज उठाती रहेंगी.

Last Updated : May 30, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details