राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : नाबालिग बालिका को 45 दिन बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त

भरतपुर के कामां क्षेत्र में 45 दिन पहले नाबालिग बालिका के किडनैपिंग मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के बरसाना से नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाकर सीडब्ल्यूसी के सामने पेश किया है.

By

Published : Oct 18, 2020, 1:36 PM IST

kidnapping of minor, kidnapping in Bharatpur
नाबालिग बालिका को 45 दिन बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त

कामां (भरतपुर).जिले के कामां कस्बे में 45 दिन पहले नाबालिग बालिका को अपहरण कर ले जाने का मामला थाने पर पंजीकृत किया गया था. जिसके बाद मामले की जांच कामां डीएसपी प्रदीप यादव द्वारा की जा रही थी. जहां बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए दबिश दी जा रही थी, लेकिन कहीं कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस लगातार छानबीन करती रही, जिसका परिणाम यह निकला कि उत्तर प्रदेश के बरसाना से नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त कराकर सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया.

नाबालिग बालिका को 45 दिन बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि 45 दिन पहले कामां थाने पर कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने उसकी नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को समझते हुए भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर द्वारा स्पेशल टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद विभिन्न जगह दबिश दी गई.

पढ़ें-जोधपुर : खाकी हुई शर्मसार, 1 क्विंटल 90 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ कांस्टेबल गिरफ्तार

मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाबालिग बालिका उत्तर प्रदेश के बरसाना में है, जिसके बाद स्पेशल टीम को बरसाना के लिए रवाना किया गया. जहां नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा कर कामां थाने लाया गया. जिसके बाद बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया गया है. साथ ही बालिका के बयान दर्ज कर बालिका का मेडिकल मुआयना कराकर अपहरणकर्ताओं की तलाश की जाएगी.

अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए टीम गठित...

कामां डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि नाबालिग बालिका का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ताओं की तलाश के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देश पर एक स्पेशल टीम गठित की गई है, जो शीघ्र ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details