भरतपुर. जिले के फुलवारा गांव में ओलावर्ष्टि से फसल खराबे से आहत होकर गुलाब सिंह नाम के किसान ने आत्महत्या कर ली. जिसके बाद खेल मंत्री अशोक चांदना सोमवार को मृतक किसान के घर पहुंचे और मृतक किसान के परिवार से मिले.
इस मौके पर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मैं ग्रामीणों और गुलाब सिंह के परिजनों से मिला हूं. उनका कहना है कि फसल खराबे से आहत होकर किसान ने आत्महत्या की है. इसकी सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी और मुख्यमंत्री सहायता कोष से जितनी भी पीड़ित परिवार को सहायता हो सकेगी उनको सहायता दी जाएगी. इसके अलावा जिन किसानों की फसल खराब हुई है उनको प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.
मंत्री चांदना ने बताया कि मृतक के परिजनों ने सरकारी नौकरी की मांग की, लेकिन पीड़ित परिवार में सभी बच्चे छोटे है. साथ ही पारिवारिक स्तिथि भी खराब है, लेकिन ऐसा कोई नियम प्रावधान नहीं है फिर भी कोई न कोई रास्ता निकाला जाएगा और पीड़ित परिवार की पूरी मदद की जाएगी.