पत्नी की गला दबाकर हत्या.... भरतपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी और खुद थाने पहुंच गया. पुलिस ने आरोपी पति को पकड़ लिया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि बीते कई माह से आरोपी पति और उसके परिजन दहेज और गाड़ी के लिए परेशान कर रहे थे. पुलिस ने मृतका का शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
डीग निवासी यादराम ने बताया कि उसकी पुत्री प्रीति कुमारी और पायल की शादी भरतपुर के नई मंडी, वाल्मीकि बस्ती निवासी नीतेश और अभिषेक से हुई थी. पिता ने क्षमतानुसार शादी में खर्च किया. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति नीतेश और परिजन परिवादी की बेटियों को दहेज व गाड़ी के लिए परेशान करने लगे. आरोप है कि इसी वजह से उनमें आए दिन झगड़ा होता. ऐसे में पायल बीते करीब तीन माह से अपने पीहर डीग में रह रही थी.
पढ़ें:Rajasthan : जोधपुर में दरवाजा नहीं खोला तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, रातभर शव के पास बैठा रहा पति, मृतका RLP जिलाध्यक्ष
तीन माह बाद आई थी ससुरालः पिता यादराम ने बताया कि रविवार को बेटी प्रीति और दामाद नीतेश व अभिषेक डीग आए और पायल को साथ ले जाने के लिए कहा. दामाद और बेटियों को प्यार से साथ रहने की सीख देकर विदा कर दिया. दामाद ने भी आश्वासन दिया कि सब अच्छे से रहेंगे. यादराम ने बताया कि रात 11 बजे छोटी बेटी पायल का फोन आया कि सभी लोग मिलकर प्रीति को कमरे में बंद कर मारपीट कर रहे हैं. सूचना पर परिजन भरतपुर पहुंचे. जानकारी मिली कि प्रीति को आरबीएम अस्पताल लेकर गए हैं. अस्पताल पहुंचकर पता चला कि प्रीति की मौत हो गई है और शव मोर्चरी में रखा है.
पढ़ें:शादी के 10 दिन बाद पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तारी के डर से खुदकुशी की कोशिश
खुद थाने पहुंचा आरोपी पतिः सीओ नगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पति नीतेश रात को कोतवाली थाना पहुंचा और उसने बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने गला दबाकर अपनी पत्नी की हत्या की थी. मृतका के पिता ने थाने में लिखित शिकायत दी है. मामले की जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.