कामां (भरतपुर).केंद्र सरकार की ओर से पास किए तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 26 दिनों से राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के सुन्हेडा गांव में किसानों का धरना-प्रदर्शन चल रहा है. रविवार को गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त देखने को मिले.
महापंचायत के संयोजक अकबर खान ने महापंचायत को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से जो तीन कृषि कानून लाए गए हैं, वे पूरी तरह से किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि इन तीनों कानूनों से किसान बर्बाद हो जाएगा.
पढ़ें-हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव
अकबर खान ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक इन तीनों काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के पास सुन्हेडा गांव में पिछले 26 दिनों से किसान धरना पर हैं. किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लें.
वहीं, सुन्हेडा गांव में रविवार को आयोजित हुई किसान महापंचायत में किसानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. किसान नेताओं को सुनने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ा. महापंचायत को देखते हुए डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में भारी तादात में पुलिस बल तैनात किया गया था.