भरतपुर. जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में गुरुवार को पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के तहत जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों और प्रधानों की आरक्षित वर्गों की लॉटरी निकाली गई.
जिसमें जिले की ग्रामीण क्षेत्र से पंचायतीराज संस्थाओं का चुनाव लड़ने वाले लोगों का कलेक्ट्रेट सभागार में जमावड़ा लगा रहा और लोगों की भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्धार पर और सभागार में पुलिस का अतिरिक्त बल तैनात किया गया. बता दें कि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव 2020 का आम चुनाव की तैयारी के लिये जिला स्तर पर पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद् सदस्य और प्रधान पदों के लिए आरक्षित वर्ग की लॉटरी निकाली जा रही है.