राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : OLX और Justdial के जरिए दिल्ली से बुलाए फोटोग्राफर...लूट लिया सारा सामान - Looted

जिले के कामां थाना इलाके में OLX और Justdial के माध्यम से लूट की वारदात करने का मामला समाने आया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों कंपनियों के जरिए दूसरे राज्यों के लोगों को बुलाकर ठगी और लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.

OLX और Justdial के जरिए दिल्ली से बुलाए फोटोग्राफर

By

Published : Apr 13, 2019, 1:30 PM IST

भरतपुर.जिले के कामां थाना इलाके में OLX और Justdial के माध्यम से लूट की वारदात करने का मामला समाने आया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों कंपनियों के जरिए दूसरे राज्यों के लोगों को बुलाकर ठगी और लूट की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है.

बता दें, एक ऐसा ही मामला जिले के कामां थाने इलाके से उजागर हुआ है जहां दिल्ला से चार लोगों को शादी में फोटोग्राफी कराने के बहाने से कामां बुलाया गया. उसके बाद हथियार के बल पर इन चारों से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

OLX और Justdial के जरिए दिल्ली से बुलाए फोटोग्राफर

बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी चार युवकों को शादी में फोटोग्राफी कराने के बहाने से कामां बुलाया और उन्हें अंगराबली पहाड़ की तलहटी में ले गए जहां पहले से ही मौजूद खड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर करीब सत्तर हजार नगद, दो आईफोन, चार एंड्रॉयड फोन, एटीएम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज लूट लिए गए. साथ ही उन्हें जंगल में छोड़कर चले गए.

वारदात के बाद पीड़ित ने थाना पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई. ऐसे में पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सफलता नहीं लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details