कामां (भरतपुर). कस्बे के कैथवाडा थाना पुलिस ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद कैथवाडा डावक रोड़ पर नाकाबंदी करते हुए करीब 1 दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए. इस दौरान पुलिस ने वाहनों के लिए सघन चेकिंग अभियान भी चलाया.
कैथवाडा थाना अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि, भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद मेवात क्षेत्र में आए दिन होने वाली घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने कैथवाडा क्षेत्र के धावक रोड पर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग के लिए सघन अभियान चलाया गया था, जिसके तहत करीब 1 दर्जन से अधिक वाहनों के चालान काटे गए, साथ ही कुछ वाहनों को एमबी एक्ट के तहत जब भी किया गया है.