राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेमी के लिए 3 लाख रुपए देकर सुपारी किलर्स से पति की करवाई हत्या, आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजा - jail

4 जुलाई को गांव जटमासी व जौतरोली के बीच आम सड़क किनारे एक टेम्पो में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला था, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर तथ्य इकट्ठे कर हत्या की जांच शुरू कर आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी और दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है और पत्नी को जेल भेज दिया है.

पति की हत्या मामले में जेल

By

Published : Jul 15, 2019, 9:03 PM IST

भरतपुर.राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए 3 लाख रुपये लेकर हत्या करने वाले 2 सुपारी किलर, मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पत्नी के किसी के साथ अवैध सम्बन्ध थे और पति द्वारा शक होने पर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी को मारने की साजिश रची.

पति की हत्या मामले में जेल

जिसके बाद उसने दो सुपारी किलरों को 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी और सुपारी किलरों ने उसके पति की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला रूपवास थाना क्षेत्र का है, जहां विगत 4 जुलाई को गांव जटमासी व जौतरोली के बीच आम सड़क के किनारे एक टेम्पो में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी.

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और मृतक की पत्नी के किसी पड़ोसी गांव के व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी इंद्रा देवी व उसके प्रेमी गोकुल कुशवाह को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उनके अवैध संबंधों के बारे में उसके पति को शक हो गया था और पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने रणनीति बनाई व धौलपुर निवासी दो किलर हेम सिंह कुशवाह और चंद्रभान कुशवाह को 3 लाख रुपये की सुपारी दी थी.

वहीं, पुलिस ने मृतक की पत्नि इंद्रा देवी व उसके प्रेमी गोकुल कुशवाह निवासी चन्दू का पुरा धौलपुर, सुपारी किलर चंद्रभान कुशवाह निवासी झील, सुपारी किलर हेम सिंह कुशवाह निवासी छार थाना बसेड़ी, धौलपुर को गिरफ्तार किया है. जिस पर पुलिस ने विगत दिन पत्नी इंद्रा देवी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था. वहीं, दोनों सुपारी किलरों को आज जेल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details