राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में अवैध लकड़ी का कारखाना सीज...

शहर के सहयोग नगर में अवैध रूप से संचालित लकड़ी के कारखाने को सीज कर दिया गया है. दरअसल यहां पर काफी समय से एक लकड़ी का कारखाना संचालित था, इसमें रोजाना काम होता था.

लकड़ी कारखाना सीज

By

Published : Mar 7, 2019, 11:38 PM IST

भरतपुर. शहर के सहयोग नगर में अवैध रूप से संचालित लकड़ी के कारखाने को सीज कर दिया गया है. दरअसल यहां पर काफी समय से एक लकड़ी का कारखाना संचालित था, इसमें रोजाना काम होता था.

क्लिक कर देखें वीडियो

ऐसे में वहां पर काम होते समय लकड़ियां जलाई जाती थीं और मशीनें चलती थीं. इस कारण से तेज आवाज आती थी. इस पर कॉलोनीवासियों को परेशानी होती थी. कॉलोनी के लोगों ने इसको लेकर कई बार कारखाने के मालिक से इस बारे में बात की थी, फिर भी वो नहीं माना.

कारखाना मालिक के ना मानने पर कॉलोनीवासियों ने उपखंड मजिस्ट्रेट के पास एक परिवाद पेश किया. उसके बाद न्यायालय ने 16 जनवरी को कारखाना सील करने के आदेश दिए.

इस आदेश के बाद गुरुवार (7 मार्च) को तहसीलदार और पटवारी मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचकर कारखाना मालिक को अपना जरूरी सामान निकालने को कहा. लेकिन उसने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद तहसीलदार और पटवारी ने कारखाने को सील कर उस पर नोटिस चस्पा कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details