भरतपुर.सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद धौलपुर स्थित घड़ियाल क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन जारी है. सरकार अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. इसी के चलते अवैध बजरी खनन कर रहे माफियाओं के हौसले भी बुलंद हैं. यही वजह है कि मंगलवार को रूपवास के खानुआ मोड़ के पास अवैध बजरी भरकर ले जा रहे एक ट्रक का पीछा करते समय पुलिसकर्मियों पर बजरी माफियाओं ने फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों को ट्रक से कुचलने का प्रयास भी किया गया.
बता दें, कि गहनौली चौकी प्रभारी मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि धौलपुर के घड़ियाल क्षेत्र से एक ट्रक अवैध रूप से बजरी ले जा रहा है. इस पर एएसआई मोहन सिंह, कांस्टेबल सुरेश सिंह और श्याम सिंह को लेकर खनुआ मोड़ पहुंचे. यहां पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और जैसे ही एक ट्रक आता दिखाई दिया तो ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया और ट्रक को भगा ले गया.