राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः पुलिसकर्मियों पर बजरी माफिया के लोगों ने की फायरिंग, ट्रक से कुचलने का किया प्रयास

मंगलवार को रूपवास के खानुआ मोड़ के पास अवैध बजरी भरकर ले जा रहे एक ट्रक का पीछा करते समय पुलिसकर्मियों पर बजरी माफियाओं ने फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों को ट्रक से कुचलने का प्रयास भी किया गया.

By

Published : Mar 18, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 2:49 PM IST

भरतपुर न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
पुलिसकर्मियों पर बजरी माफियाओं ने की फायरिंग

भरतपुर.सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद धौलपुर स्थित घड़ियाल क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन जारी है. सरकार अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. इसी के चलते अवैध बजरी खनन कर रहे माफियाओं के हौसले भी बुलंद हैं. यही वजह है कि मंगलवार को रूपवास के खानुआ मोड़ के पास अवैध बजरी भरकर ले जा रहे एक ट्रक का पीछा करते समय पुलिसकर्मियों पर बजरी माफियाओं ने फायरिंग कर दी. इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों को ट्रक से कुचलने का प्रयास भी किया गया.

पुलिसकर्मियों पर बजरी माफियाओं ने की फायरिंग

बता दें, कि गहनौली चौकी प्रभारी मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि धौलपुर के घड़ियाल क्षेत्र से एक ट्रक अवैध रूप से बजरी ले जा रहा है. इस पर एएसआई मोहन सिंह, कांस्टेबल सुरेश सिंह और श्याम सिंह को लेकर खनुआ मोड़ पहुंचे. यहां पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है और जैसे ही एक ट्रक आता दिखाई दिया तो ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया और ट्रक को भगा ले गया.

पढ़ेंःबजरी के ढेर से टकराकर ऑटो पलटा, जनहानी नहीं

इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बाइक से ट्रक का पीछा किया तो ट्रक में सवार दो माफियाओं ने ट्रक के ऊपर चढ़ बाइक से पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों को रोकने के लिए अवैध कट्टों से दो राउंड फायर किए, लेकिन पुलिसकर्मी ट्रक का पीछा करते रहे. बाद में बजरी माफियाओं को लगा कि पुलिस से बचना मुश्किल है तो वे ट्रक को सड़क पर खड़ा कर जंगल की ओर भागने लगे, पुलिसकर्मियों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया.

पुलिस की पकड़ में आए आरोपी ने अपना नाम जयप्रकाश बताया, जो आगरा के फतेहपुर सीकरी का निवासी है. जबकि उसके 3 साथी भाग गए. वहीं, एसआई मोहन सिंह ने ट्रक चालक और तीन व्यक्तियों के खिलाफ चंबल घड़ियाल प्रजनन क्षेत्र से अवैध बजरी चोरी कर लाने, राजकार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की नियत से ट्रक चढ़ाने और फायर करने का मामला दर्ज कराया है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details