राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला उधम समागम 2020 का कलेक्टर ने फीता काटकर किया शुभारम्भ - भरतपुर न्यूज

भरतपुर के जिला जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला उद्यम समागम 2020 का उद्धघाटन जिला कलेक्टर ने फीता काटकर किया. समागम का उद्देश्य भरतपुर में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना है.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
जिला उधम समागम 2020 का शुभारंभ

By

Published : Feb 27, 2020, 3:16 PM IST

भरतपुर. जिला उद्योग केन्द्र द्वारा दो दिवसीय जिला उद्यम समागम 2020 का बुधवार को उद्धघाटन जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्धघाटन किया. समागम की प्रदर्शनी शहर के ग्रामीण हाट में लगाई जा रही है. भरतपुर में टीटीजेड (Taj Trapezium Zone) की वजह से औधोगिक इकाइयों को अपने सेन्टर लगाने की अनुमति नहीं मिलती है इसलिए भरतपुर में औद्योगिक विकास को बढावा देने के लिये खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योगो को लगाने के लिये दो दिवसीय प्रदर्शनी व सेमीनारों का आयोजन किया जा रहा है.

जिला उधम समागम 2020 का शुभारंभ

इन सेमीनारों में विषय विशेषज्ञों द्वारा बौद्विक संपदा अधिकार,जीआई टैगिंग,आयात-निर्यात, बैंकिंग, पैकेजिंग सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और प्रदर्शनी में खाद्य प्रसंस्करण पर आधारित एमएसएमई ईकाइयों के उत्पादों और का प्रदर्शन व विपणन का प्रदर्शन भी किया गया है.

पढ़ें:कामां राजकीय उच्च विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन, भामाशाहों ने दान के लिए खोले हाथ

इस मौके पर जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया, और बताया की जिला उधोग केन्द्र और व्यापारिक संगठनों ने मिलकर एक अच्छा माहौल बनाया है और टीटीजेड की वजह से इन्डस्ट्रीज लगाने को अनुमति नहीं मिलती है इसलिये प्रदूषण रहित उद्योग लगाने के प्रयास किये जायेंगे, जैसे, आचार उद्योग, मुरब्बा उद्योग, मारबल उद्योग, कास्तकारी, दस्तकारी आदि उद्योगों के लिए व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा साथ ही प्रदर्शनी में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details