डीग (भरतपुर). राजकीय महाविद्यालय डीग में राष्ट्रीय सेवा योजना के दिवसीय शिविर का उद्घाटन समारोह प्राचार्य महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथितियों की ओर से सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना कर किया गया.
एनएसएस प्रभारी प्रोफेसर योगेश मधुकर ने राष्ट्रीय सेवा योजना का तीन दिवसीय शिविर 24 , 25 और 26 सितंबर तक आयोजित किया गया. जिसके अंतर्गत अभिविन्यास कार्यक्रम के अतिरिक्त कॉलेज कैम्पस में सफाई अभियान, महिला सशक्तीकरण, बालिका शिक्षा और सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी दी.
महाविद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन पढ़ें- प्रदेश के इन जिलों में धड़ल्ले से हो रही भैंस चोरी...अब तक 310 की चोरी, रिपोर्ट
प्रभारी प्रोफेसर योगेश मधुकर ने राष्ट्र की सेवा के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र और समाज में मीडिया का महत्व बताते हुए शिविर में नव चयनित छात्र - छात्राओं से परिचय सम्मेलन की भी जानकारी दी.समारोह के मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर हेमा देवरानी ने एनएसएस कैम्प के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिविर की तीनों इकाइयों के छात्रों को शिक्षा के साथ ही राष्ट्र सेवा में युवाओं की भूमिका से अवगत कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महेंद्र सिंह ने सभी को बधाई देते हुए तीन दिवसीय एनएसएस शिविर में छात्र-छात्राओं को अनुशासित होकर कार्य करने को आह्वान किया.
उद्घाटन समारोह के दौरान कुम्हेर में आयोजित हुई क्रॉस कंट्री रेसिंग में गोल्ड मेडलिस्ट छात्र मोनू द्वितीय वर्ष, सोहन और छत्रपाल तृतीय वर्ष को प्राचार्य महेंद्र सिंह और स्टाफ की ओर से सम्मानित किया गया. वहीं, कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी डॉ. धर्मवीर गुर्जर, प्रोफेसर समीर सिंघल, डॉ. नगेन्द्र सिंह, प्रोफेसर सतीश अग्रवाल, छात्र संघ अध्यक्ष सुनीत दीक्षित, महासचिव ईशान शर्मा सहित कॉलेज स्टाफ और छात्र - छात्राएं उपस्थित थे.