भरतपुर. शहर की सहयोग नगर कॉलोनी में एक सूने मकान को दिनदहाड़े चोरों ने अपना निशाना बना लिया. घर से चोर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए. पड़ोसियों की सूचना पर मकान मालिक सोमवार देर रात 10 बजे अपने घर आया और घटना के संबंध में पुलिस कंट्रोल को सूचना दी. सूचना पाकर मथुरा गेट थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात 10 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सहयोग नगर में चोरी की वारदात हुई है. मौके पर जाकर पता चला कि सहयोग नगर निवासी शिव कुमार जैन पुत्र फूल चंद जैन के मकान में सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे चोरों ने ताला तोड़कर उसके घर में रखी अलमारी और सामानों को खंगाला और चोरी कर फरार हो गए.
पढ़ें:कृषि कानूनों पर SC की टिप्पणी महत्वपूर्ण और मार्मिक, अंतिम फैसले पर टिकी सबकी निगाहें : सचिन पायलट
पीड़ित मकान मालिक शिव कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि वह पिछले करीब 1 महीने से मकान का ताला लगाकर दिल्ली में रह रहे थे. तभी से उनका मकान सूना पड़ा था. सोमवार दोपहर पड़ोसियों ने मकान में चोरी होने की सूचना दी. सूचना पाकर पीड़ित दिल्ली से भरतपुर आए और मकान के अंदर जा कर देखा तो कमरों के ताले टूटे पड़े थे. घर के अंदर आलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा पड़ा था.
पीड़ित शिव कुमार जैन ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे चांदी के 30 सिक्के, एक हार और करीब 10 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए. देर रात तक पीड़ित की ओर से पुलिस में कोई एफ आई आर दर्ज नहीं कराई गई.