भरतपुर.आगरा-जयपुर हाईवे पर भरतपुर शहर के पास शुक्रवार रात को एक सड़क हादसा हो गया. आगरा की तरफ से आ रही एक कार हाई-वे पर साइड में खड़े ट्रक से जा टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उपचार के बाद शनिवार को उसको छुट्टी दे दी गई. वहीं, शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. सभी लोग खाटूश्याम जी दर्शन करने जा रहे थे.
कार सवार नवीन ने बताया कि शुक्रवार को पांच लोग कार से उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से रवाना हुए थे. सभी लोग खाटू श्याम जी दर्शन करने जा रहे थे. भरतपुर पहुंचने से पहले सभी लोगों ने रेस्टोरेंट में खाना खाया. उसके बाद भरतपुर की तरफ रवाना हुए लेकिन तभी हाई-वे किनारे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई. कार में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में चिकित्सकों ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी निवासी सर्वेश यादव (27) की मौत की पुष्टी की, जबकि घायल विवेक, चंद्रभान और उमेश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.