राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: आर्मी अफसर बन लोगों से ठगी करने वाले 11 लोग गिरफ्तार, 14 राज्यों में सैकड़ों वारदातों को दिया अंजाम

भरतपुर पुलिस ने 14 राज्यों में ऑनलाइन ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. जिसमें पुलिस ने जिले के मेवात क्षेत्र से 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

bharatpur news rajasthan news
भरतपुर पुलिस ने 11 ऑनलाइन ठगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2020, 4:11 PM IST

भरतपुर. शनिवार को भरतपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान समेत देश के 14 राज्यों में ऑनलाइन ठगी करने वाली मेवात की दूसरी अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. जिसमें पुलिस ने जिले के मेवात क्षेत्र से 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

भरतपुर पुलिस ने 11 ऑनलाइन ठगों को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर ने बताया कि, शनिवार को ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग के 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर दुपहिया और चौपहिया वाहन सहित अन्य सामान बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करती थी. गिरफ्तार किए गए 11 बदमाशों के पास से पुलिस को 19 मोबाइल, 200 फर्जी आर्मी के गेट पास, दो गाड़ी, एक लैपटॉप, 16 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 8 चेक बुक और 2 लाख 63 हजार रुपए की नकदी सहित एक तमंचा बरामद किया है. ये बदमाश ग्राहकों को झांसा देने के लिए अपना नकली आर्मी कर्मचारी या अधिकारी का बावर्दी फोटो, सैन्य ग्रुप फोटो, कैंटीन कार्ड और आर्मी का परिचय पत्र भेज देते थे. जिन मोबाइल का इस्तेमाल ये लोग कर रहे थे वो सब नंबर फर्जी दस्तावेजों पर थे.

ऐसे मिली सफलता

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक ऐप पर वाहन बेचने का विज्ञापन डालने के बाद वाहन खरीदने वाले व्यक्ति को रेलवे स्टेशन के पास से बंधक बनाकर अपने साथ ले जाएंगे. साथ ही इन बदमाशों के मथुरा की तरफ से आने की सूचना मिली. ऐसे में उद्योग नगर थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश चौधरी को इसकी सूचना दी गई और तत्परता दिखाते हुए यूपी बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सामने से तीन गाड़ियां आती दिखी. जिनमें से पुलिस ने दो गाड़ियों को पुलिस ने घेर लिया और उसमें बैठे 11 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, तीसरी गाड़ी में बैठे बदमाश पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंःबड़ी लापरवाही : भरतपुर में अस्पताल के गेट पर डिलीवरी के बाद नीचे गिरा बच्चा, Video Viral

बता दें कि, गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में से 7 खोह थाना क्षेत्र, एक पहाड़ी और 3 सीकरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एसपी कपूर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की जानकारी सभी 14 राज्यों की पुलिस को भेजी जाएगी. जिससे इनकी वहां पर दर्ज मुकदमों में भी गिरफ्तारी हो सके. पूछताछ में इन बदमाशों से और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details