राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur Crime News:रंजिश में हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी, दोनों आरोपी फरार

राजस्थान के भरतपुर में आपसी रंजिश के चलते बाइक सवार दो लोगों ने एक युवक को गोली मार दी. हालांकि गोली युवक की जांघ पर लगी है. उसे जख्मी हालत में जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

Bharatpur Crime News
रंजिश में हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली

By

Published : May 17, 2023, 7:53 PM IST

रंजिश में हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली

भरतपुर. आरडी गर्ल्स कॉलेज के बाहर बुधवार शाम को दो बाइक सवार युवकों ने पुरानी रंजिश में अजय नामक युवक को गोली मार दी. गोली युवक की जांघ में लगी है. दोनों आरोपी घटना के बाद मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि घायल युवक भी हिस्ट्रीशीटर है और कॉलेज से अपनी पत्नी को लेने आया था. घायल युवक अजय को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःFiring on Youth in Dholpur : बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

घायल अजय को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करायाः पुलिस ने आरोपियों की तलाश में शहर में नाकाबंदी कराई है. एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4.30 बजे आरडी गर्ल्स कॉलेज के बाहर खड़े अजय झामरी (22) को दो बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी. गोली अजय की दायीं जांघ पर लगी है. घायल को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल अजय ने बताया कि वो अपनी पत्नी को लेने कॉलेज गया था. गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान तेजवीर कोंरर और हेमू उर्फ हेमेंद्र बांसी बिनउआ के रूप में की गई है. आरोपी की धरपकड़ के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी गई है.

ये भी पढ़ेंःताऊ ने जमीनी विवाद में भतीजे को मारी गोली, घटना का वीडियो आया सामने

छात्रसंघ चुनाव में हुआ था झगड़ाः जानकारी के अनुसार अजय झामरी और तेजवीर के बीच पुरानी रंजिश है. छात्र संघ चुनावों के दौरान अजय झामरी ने तेजवीर पर फायरिंग की थी. जिसके बाद अजय झामरी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अजय झामरी विगत दिसंबर में ही जेल से रिहा होकर बाहर आया था. खुद अजय झामरी भी नदबई थाना का हिस्ट्रीशीटर है और इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि फायरिंग करने वाला आरोपी तेजवीर भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. तेजवीर और हेमू का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. फिलहाल दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में टीम रवाना कर दी हैं. पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details