भरतपुर. शहर के हालातों का जायजा लेने के लिए शनिवार सुबह जिला कलेक्टर आलोक रंजन अन्य अधिकारियों के साथ साइकिल से शहर भ्रमण पर निकले. शहर भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर को कई जगह पर अवैध रूप से कचरा पॉइंट मिले, साफ-सफाई भी उचित नहीं पाई (mismanagement in cleaning in Bharatpur) गई. जनाना अस्पताल में भी रोशनी और सफाई की व्यवस्था उचित नहीं थी. जिस पर कलेक्टर ने शहर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही कंपनी, नगर निगम के अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए.
शनिवार सुबह 6.30 बजे जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर शहर में साइकिल से भ्रमण किया. जिला कलेक्ट्रेट से चलकर बिजली घर चौराहे होते हुए मुख्य बाजार, मथुरा गेट, चर्च, नहर किनारे, गोपालगढ़ होते हुए सिविल लाइन स्कूल के रास्ते सूरजपोल गेट पहुंचे. वहां से गोल बाग रोड के बाद जनाना अस्पताल परिसर एवं अस्पताल का भी निरीक्षण किया.
साइकिल पर शहर में निकले भरतपुर कलेक्टर, गंदगी के मिले ढेर... पढ़ें:बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर सख्त निगमायुक्त, जिम्मेदारों को दिए नोटिस, एक CSI को निलंबित और एक SI को चार्जशीट
इस दौरान कलेक्टर ने सुबह के समय नगर निगम द्वारा नियोजित कंपनी से करवाई जा रही है साफ सफाई की व्यवस्था को देखा. कई जगह पर गंदगी के ढेर मिलने पर नगर निगम के आयुक्त एवं सफाई कंपनी के अधिकारियों को अवैध रूप से बने कचरा पॉइंट को हटवाने व इन स्थानों की सफाई करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने दुकानदारों को भी कचरा पात्र रखने का आग्रह किया.
जिला कलेक्टर को गोल बाग रोड पर अधूरे बने हुए भवन के नीचे कचरे का ढेर पड़ा था, जिस पर नाराजगी जताते हुए कंपनी के अधिकारियों को कचरे की तत्काल साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए. उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया कि भवन मालिक को नोटिस दें और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं.
पढ़ें:सरकार के सफाई व्यवस्था के शपथ पत्र से संतुष्ठ नहीं हैं, तो लिखित में आपत्ति पेश करें न्यायमित्र-हाईकोर्ट
उचित सफाई और रोशनी का अभाव:जिला कलेक्टर ने जनाना अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था देखी और अस्पताल में जाकर पर्ची काउंटर पर भर्ती किए जाने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. आपातकालीन वार्ड, बच्चों के वार्ड एवं महिला सामान्य वार्ड में जाकर भी साफ सफाई व्यवस्था की जानकारी ली. परिजनों से मरीजों को दिए जा रहे उपचार के बारे में पूछा. निरीक्षण के दौरान अस्पताल भवन में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नहीं पाई गई, जिस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भवन में लाइट की पर्याप्त रोशनी व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही शौचालयों की साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें.
पढ़ें:वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मचारी कल से नहीं उठाएंगे कचरा, ठोका कंपनी ने रोकी सैलरी
भ्रमण के बाद जिला कलेक्टर ने बताया कि बाजारी क्षेत्र में कचरा प्रबंधन के लिए व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी. ताकि बाजार के कचरे को सही तरीके से एकत्रित किया जा सके. साथ ही अस्पतालों में बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन को लेकर के भी बैठक ली जाएगी. शहर भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, नगर निगम आयुक्त अखिलेश कुमार पिप्पल, सचिव रविंद्र कुमार, प्रशिक्षु आईएएस गौरव शालूके, सिद्धार्थ पलानिचामी, उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार सहित अन्य अधिकारी व सफाई कंपनी के अधिकारी साथ रहे.