डीग (भरतपुर). जिले के डीग में रेलवे में नौकरी देने का झांसा देकर एक युवक से ठगी करने का मामला सामने आया है. बता दें कि देवी सिंह पुत्र परभाती ने डीग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका लड़का जयप्रकाश पढ़ा-लिखा होने के कारण अपनी नौकरी के लिए जगह-जगह फॉर्म भर रहा था.
वहीं 10 फरवरी को सुरेश और उसका लड़का शिवा ने उसके लड़के को रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही और कहा कि हमारी में पहचान है और रेलवे में विजिलेंस इंसपेक्टर जो ग्वालियर में तैनात है, उनसे सिफारिश करवाकर नौकरी लगवा देंगे.