भरतपुर. श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का बुधवार को समापन हो गया. तीन दिन तक चले दंगल में राजस्थान समेत कई राज्यों से आए 140 से अधिक पहलवानों ने दमखम दिखाया. दंगल की सबसे बड़ी खिताबी कुश्ती जसवंत केसरी के खिताब पर दिल्ली के आशीष छत्रसाल ने कब्जा किया. जबकि दूसरे नंबर पर दीपक एवं तीसरे स्थान पर कुशपाल फुलवारा रहे. विजेता और उपविजेता पहलवानों को अतिथियों ने इनाम और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.
दंगल समिति के सदस्य चुन्नी कप्तान ने बताया कि दंगल में बुधवार को सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले हुए. जसवंत केसरी का खिताबी मुकाबला आशीष छत्रसाल ने जीता, जबकि दीपक नूरपुर उपविजेता रहे. विजेता पहलवान को 1 लाख 1 हजार के इनाम के साथ ही मेडल और गुर्ज प्रदान किया गया. वहीं जिला केसरी का खिताब कुशपाल फुलवारा ने जीता, दूसरे नंबर पर दीपक नूरपुर हसेला रहे, राजस्थान पुलिस के विष्णु चाहर तीसरे स्थान पर रहे. इसी प्रकार जसवंत कुमार की खिताबी कुश्ती में पहले स्थान पर विशाल छत्रसाल दिल्ली, दूसरे नंबर पर सिद्धार्थ छत्रसाल दिल्ली, जबकि तीसरे स्थान पर राहुल खेड़ी जाट रहा.
जसवंत किशोर के खिताबी मुकाबले में पहले स्थान पर सुमित छत्रसाल दिल्ली, दूसरे पर नरेंद्र कौंरेर व तीसरे स्थान पर मनोज परमदरा रहा. जसवंत वसंत के खिताबी मुकाबले में पहले स्थान पर सूरज सोनीपत, दूसरे पर लक्ष्य रोहतक एवं तीसरे स्थान पर सोमवीर सोनीपत रहा. चुन्नी कप्तान ने बताया कि इस मौके पर वजन वर्ग की कुश्तीयां भी कराई गईं. जिनमें 57 किलो वर्ग में पहलवान मोहित छत्रसाल दिल्ली ने पहला, हरियाणा के अंकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया.