राजस्थान

rajasthan

कांग्रेस की बाड़ेबंदी पर भाजपा नेता ने साधा निशाना, कहा- पार्षदों को टूर करवाने के लिए पार्टी पैसा दे रही या कोई मंत्री

नगर निगम के चुनाव का परिणाम आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस पार्टी अपना-अपना बोर्ड बनाने में जुट गई है. जिसके लिए दोनों पार्टियां प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी भी कर रही है. इस दौरान बीजेपी नेता शैलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की मजबूत स्थिति देखकर घबराई हुई है. इस लिए अपने प्रत्याशियों को भरतपुर से बाहर ले जा रही है.

By

Published : Nov 20, 2019, 9:14 PM IST

Published : Nov 20, 2019, 9:14 PM IST

भरतपुर में बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर साधा निशाना, BJP targets Congress leader in Bharatpur

भरतपुर. नगर निगम के चुनाव का परिणाम आने के बाद बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां अपना-अपना बोर्ड बनाने में जुट गई है. दोनों ही पार्टियां निर्दलीय पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कर बोर्ड बनाने चाहती है. जिसके लिए दोनो पार्टियां बाड़ेबंदी भी कर रही है. साथ ही दोनों पार्टियां दावा कर रही है कि उनके पास पार्षदों के पूर्ण बहुमत है.

कांग्रेस की बाड़ेबंदी पर भाजपा नेता ने साधा निशाना

वहीं, बीजेपी के नेता शैलेश सिंह ने बाड़ेबंदी को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है. जिले में तीन मंत्री और राज्य में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी नगर निगम चुनाव में मात्र 18 सीटें जीती है और बीजेपी सत्ता में नहीं है उसके बाद भी बीजेपी ने 22 सीटों पर अपना कब्जा किया है.

पढ़ेंः निकाय चुनाव में कांग्रेस की परफॉर्मेंस अपेक्षाकृत कमजोर: सतीश पूनिया

साथ ही शैलेश सिंह ने कहा कि 5 समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. भाजपा की मजबूत स्तिथि को देख कर कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है और कांग्रेस अपने पार्षदों को भरतपुर से बाहर ले गई है. निश्चित तौर पर ये बात साबित करती है कि कांग्रेस को भरोसा नहीं है कि उनके पार्षद उनके साथ समर्थन में खड़े रहेंगे.

वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह तक कह डाला कि जो टूर कांग्रेस अपने पार्षदों को करवा रही है उसका खर्चा पार्टी कर रही है या कोई मंत्री अपनी जेब से कर रहा है. इसका जबाब भरतपुर की जनता को देना होगा. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस के मंत्रियों ने अपना बोर्ड बनाने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details