भरतपुर.जिले की बयाना नगर पालिका बोर्ड की पहली मीटिंग काफी हंगामेदार हुई. सोमवार को नवनिर्वाचित चेयरमैन विनोद कुमार बट्टा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में नगरपालिका द्वारा कस्बे में पशुवध गृह (बूचड़खाना) खोलने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई. इस दौरान विहिप, बजरंग दल, हिन्दू जागरण मंच और आरएसएस के कार्यकर्ता सदन के अंदर नारेबाजी करते हुए घुस आए. इससे सदन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पढे़ं:Special : हाईटेक होंगी लो-फ्लोर बसें...ईटीआईएम, वीटीएस, पैनिक बटन और सीसीटीवी होंगे इंस्टॉल
हिंदूवादी संगठनों के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका चेयरमैन और प्रशासन से मीटिंग के एजेंडा के क्रम संख्या-19 पर अंकित पशुवध ग्रह केंद्र खोले जाने पर विचार के बिंदु को हटाए जाने की मांग की. इससे पहले हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता नगरपालिका के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए धरना दे रहे थे. लेकिन, बाद में मीटिंग शुरु होते ही पुलिस सुरक्षा को धता बताते हुए कार्यकर्ता जबरन सदन के अंदर आ गए.
पढे़ं:अलवर: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने विचार गोष्ठी का किया आयोजन
आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा कि कस्बे में किसी भी कीमत पर बूचड़खाना खोलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मीटिंग में मौजूद कई पार्षदों ने भी कार्यकर्ताओं की मांग का समर्थन किया.आक्रोशित कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों का रुख देखकर नगर पालिका चेयरमैन व प्रशासन बैकफुट पर आ गए और पशुवध ग्रह खोलने के बिंदु में संशोधन कर दिया. संशोधन के तहत अब पशु वध गृह नहीं खोलकर कस्बे में स्थित मीट विक्रेताओं को एक स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जहां मीट मार्केट बनाया जाएगा. इसके बाद कार्यकर्ता संतुष्ट हुए और सदन से बाहर निकले.