कामां (भरतपुर).कस्बा में लगातार अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. यहां नगर पालिका के पास संचालित एक क्लीनिक को सीज कर पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि बिनी रजिस्ट्रेशन के किसी भी डॉक्टर को कहीं भी क्लीनिक खोलकर इलाज करने की अनुमति नहीं है.
इस संबंध में लगातार राज्य सरकार चिकित्सा विभाग एवं भरतपुर जिला कलेक्टर की ओर से निर्देश दिए जा रहे थे कि अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाइयों को अमल में लाएं, जिससे आमजन के जीवन को खतरे में डालने से बचाया जा सके. क्योंकि ये झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक संचालित कर बिना जानकारी के ही लोगों का उपचार करते हैं और उनके जीवन को खतरे में डालते हैं.