राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर कार्रवाई, पिता और पुत्र हिरासत में

कामां में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में छापेमारी की गई. यहां नगर पालिका के पास संचालित एक क्लीनिक को सीज कर झोलाछाप डॉक्टर पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अवैध रूप से संचालित झोलाछाप क्लिनिकों पर कार्रवाई

By

Published : Nov 7, 2020, 3:08 PM IST

कामां (भरतपुर).कस्बा में लगातार अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. यहां नगर पालिका के पास संचालित एक क्लीनिक को सीज कर पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि बिनी रजिस्ट्रेशन के किसी भी डॉक्टर को कहीं भी क्लीनिक खोलकर इलाज करने की अनुमति नहीं है.

अवैध रूप से संचालित झोलाछाप क्लिनिकों पर कार्रवाई

इस संबंध में लगातार राज्य सरकार चिकित्सा विभाग एवं भरतपुर जिला कलेक्टर की ओर से निर्देश दिए जा रहे थे कि अवैध रूप से क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाइयों को अमल में लाएं, जिससे आमजन के जीवन को खतरे में डालने से बचाया जा सके. क्योंकि ये झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक संचालित कर बिना जानकारी के ही लोगों का उपचार करते हैं और उनके जीवन को खतरे में डालते हैं.

इस संदर्भ में कामां कस्बा के नगर पालिका कार्यालय के पास एक चिकित्सक अपने क्लीनिक का संचालन कर रहा था, जहां वह मरीजों का उपचार करता हुआ पाया गया. चिकित्सक से दस्तावेज के बारे में पूछा गया तो उसके पास कोई भी कागजात नहीं मिला जिसके बाद चिकित्सक और कंपाउंडर, जो कि पिता-पुत्र हैं, हिरासत में ले लिया गया.

यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा: IPL में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे 3 गिरफ्तार, 1.39 करोड़ का हिसाब और 3900 रुपये कैश बरामद

इसके बाद दोनों से दस्तावेज के बारे में पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है. अगर दस्तावेज नहीं मिलते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अवैध रूप से संचालित क्लीनिक ऊपर छापामार कार्रवाई के चलते हड़कंप मच गया और अवैध रूप से क्लीनिक संचालन कर्ता चिकित्सक अपने-अपने क्लिनिकों को बंद कर भूमिगत हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details