राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बैंक डकैती और गार्ड की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक डकैत को गिरफ्तार किया है. आरोपी बैंक में 50,00000 की डकैती और गार्ड की हत्या कर फरार चल रहा था.

पुलिस की गिरफ्त में आया डकैत

By

Published : Apr 24, 2019, 8:49 PM IST

भरतपुर. एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की टीम और स्थानीय पुलिस की टीमों ने एक ऐसे वांटेड बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था. मामले में सूचना मिलने पर एटीएस और स्थानीय पुलिस की टीमों ने दबिश देकर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है जो की एक बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. दरअसल जसवंत बावरिया नामक बदमाश जो राजस्थान के भरतपुर में रुदावल थाना क्षेत्र के गांव सेमरा माफी का निवासी है उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कोतवाली नगर क्षेत्र में 50,00000 की बैंक डकैती और गार्ड की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी था और काफी समय से फरार चल रहा था.

बैंक डकैती और गार्ड की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस को सूचना मिली थी की बदमाश अपने गांव में मौजूद है जिस पर एटीएस टीम, स्थानीय भरतपुर पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से गांव में दबिश देकर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसे जयपुर लेकर गई है जहां उससे पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details