कामां (भरतपुर). जिले के कामां उपखंड में खेत पर काम करने गए एक किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वहीं, इस मामले में थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि उपखंड के काली माता मंदिर आसन स्थित एक कुंए पर किसान राकेश उर्फ तेजपाल का शव संदिग्ध स्थिति में पड़ा हुआ मिला. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.
जानकारी के अनुसार राकेश उर्फ तेजपाल प्रतिदिन अपने खेतों पर काम करने के लिए जाता था. प्रतिदिन की तरह बुधवार दोपहर को खेत पर कार्य करने गया था. जिसके बाद वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी.