कामां (भरतपुर). कोटा जिले में फंसे कामां क्षेत्र के 8 को राजकीय बसों के माध्यम से कामां लाया गया. जहां उन्हें आईटीआई स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है. एसडीएम ने सभी छात्रों के लिए आईटीआई आइसोलेशन सेंटर में अलग से व्यवस्था भी की है. इसी के साथ एसडीएम मनीष कुमार ने आइसोलेशन सेंटर मैं सभी छात्रों से वार्ता करने के बाद सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.
वहीं उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि कामां क्षेत्र 8 छात्र कोटा से वापस लाने के बाद अब जिला अस्पताल में सभी छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. जिसके बाद सभी छात्रों को कामां के गांव कलावटा स्थित आईटीआई में बनाए आइसोलेशन सेंटर में रोका गया. जहां उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है.