डीग (भरतपुर).जिले के डीग कस्बे में गांव सामई में एक और गांव कठेरा में एक व्यक्ति की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद एसडीएम सुमन देवी मेडिकल टीम और पुलिस के साथ गांव सांमई और कठेरा पहुंची. इस दौरान दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से भरतपुर आरबीएम जिला हॉस्पिटल के लिए भिजवाया गया.
इसके साथ ही दोनों गांवों में लोगों को कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण से बचाने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जीरो मोबिलिटी लागू कर दिया गया है. साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन के रास्ते बंद कर पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
पढ़ें- भरतपुरः पुलिस की हिरासत में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
ग्राम विकास अधिकारी कीर्ति जोशी ने बताया कि गांव सावई में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए 130 व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, संक्रमित व्यक्ति दिल्ली के त्रिलोकपुरी क्षेत्र में एक मंदिर में पूजा पाठ करता है.
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमांशु पराशर के अनुसार उक्त दोनों ही व्यक्ति दिल्ली से 31 मई को अपने-अपने गांव सामई और कठेरा लौटे थे. दोनों को ही 1 जून को भरतपुर आरबीएम हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजा गया था, जहां दोनों का कोविड- 19 की जांच का सैंपल लिया गया, जो गुरुवार को पॉजिटिव आई. कठेरा वाले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में उसका बेटा और पुत्र वधू आए थे, उक्त दोनों को फिलहाल होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.