सिवाना (बाड़मेर).कोरोना महामारी और गर्मी के बढ़ते पारे को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के लिए कस्बे के कई युवा आगे आये है.युवाओं ने टीम बनाकर कस्बे में कई जगहों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं. साथ ही गो भक्तों और समाजसेवी भामाशाहो की ओर से बेसहारा गायों को मीठा खींच बना कर खिलाया जा रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था को लिए गर्मी के मौसम और गर्मी को देखते हुए मामाजी का स्थान, रामदेव मंदिर, होलीका चौक, खालसा का वास, पादरु चौराया, हनुमानजी का मंदिर, गोगाजी का स्थान सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पानी के 15 परिंडे लगाए. वहीं पर्यावरण प्रेमियों और समाजसेवियों ने पक्षियों के लिए पुराने मिट्टी के घड़ों को तोड़कर और प्लास्टिक के वेस्टेज डिबो को काटकर परिंडे बनाएं है. जिनमें पक्षियों के लिए खाना और पानी रखा जाएगा.
ये पढ़ेंःलॉकडाउन: संत संजय मुनि ने 2 हजार जरूरतमंदों को बांटी राशन किट