राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: सिवाना में लॉकडाउन के बीच पशु-पक्षियों के दाना-पानी के लिए आगे आए युवा - undefined

बाड़मेर के सिवाना में लॉकडाउन के दौरान पशु और पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिए युवा वर्ग और समाज सेवी समाने आ रहे हैं. ऐसे में बुधवार को युवकों ने पशु-पक्षियों के लिए दाना पानी उपलब्ध कराया.

By

Published : Apr 8, 2020, 9:34 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).कोरोना महामारी और गर्मी के बढ़ते पारे को देखते हुए पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के लिए कस्बे के कई युवा आगे आये है.युवाओं ने टीम बनाकर कस्बे में कई जगहों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाएं. साथ ही गो भक्तों और समाजसेवी भामाशाहो की ओर से बेसहारा गायों को मीठा खींच बना कर खिलाया जा रहा है.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था को लिए गर्मी के मौसम और गर्मी को देखते हुए मामाजी का स्थान, रामदेव मंदिर, होलीका चौक, खालसा का वास, पादरु चौराया, हनुमानजी का मंदिर, गोगाजी का स्थान सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पानी के 15 परिंडे लगाए. वहीं पर्यावरण प्रेमियों और समाजसेवियों ने पक्षियों के लिए पुराने मिट्टी के घड़ों को तोड़कर और प्लास्टिक के वेस्टेज डिबो को काटकर परिंडे बनाएं है. जिनमें पक्षियों के लिए खाना और पानी रखा जाएगा.

ये पढ़ेंःलॉकडाउन: संत संजय मुनि ने 2 हजार जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

कस्बे में लोक डाउन के तहत गौपुत्र सेना सिवाना के युवाओं और युवा संगठन की और से मीठा खिच बनाकर गायों को खिलाया जा रहा है. सहयोजकों ने बताया कि लॉक डाउन में इंसानों के लिये हर कोई आगे आ रहा है, इसी कड़ी में हमने गायों के लिये एक पहल करते हुये हर रोज मीठा खिच बनाकर बेसहारा गायों को खिच खिलाया.

ये पढ़ेंःबाड़मेर: जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आए साधु-संत

संयोजक धर्मेंद्र सोनी ने बताया कि प्रतिदिन करीब 10 क्विंटल से अधिक खिच बनाया जाता है. वहीं कस्बे के भामाशाह की ओर से गायों के लिए बढ़-चढ़कर सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है. इस काम में मुकेश लंगेरा, समाजसेवी धमेंद्र सोनी, किशोर सांखला, ओम सिंह भांडु, तरुण कुमार, सहित युवा अपना सहयोग दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details