बाड़मेर. कोरोना महामारी की वजह से राजस्थान में करीब 1 महीने से लॉकडाउन है. जिसके चलते गरीब दिहाडी मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट आ गया है. जिसके चलते लोग अपना काम धंधा बदलकर रोटी रोजी का जुगाड़ करते नजर आ रहे हैं. आप तस्वीरों में देख रहे होंगे कि एक महिला ठेले पर प्याज बेचती नजर आ रही है. ये तस्वीरें बाड़मेर की है. यहां पर यह महिला ठेले पर प्याज बेचकर अपने परिवार का गुजर-बसर करने की कोशिश में जुटी हुई है.
दरअसल, ये महिला लोहार समुदाय से है और लॉकडाउन से पहले 55 साल की चंपा देवी राजकीय अस्पताल के आगे बैठकर लोहे के छोटे छोटे औजार बनाकर बेचती थी. जिससे वह अपना और अपने परिवार का गुजर-बसर कर लेती थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह काम बंद करना पड़ गया और लॉकडाउन को भी करीब 1 महीना होने को है.
ऐसे में परिवार का गुजर-बसर करना अब मुश्किल हो गया है. तो इस महिला ने एक प्याज का कट्टा सब्जी मंडी से खरीदा. जिसे वो अपने ठेले पर लेकर गली मोहल्ले में जाकर बेचती है और उससे अपने परिवार का गुजारा करने की कोशिश में जुटी हुई है.