बाड़मेर.जिले के नवनियुक्त कलेक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. इसके तुरंत बाद ही कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली. कोरोना की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी ली और वीसी में शामिल हुए. वहीं शाम को वह शहर के निरीक्षण के लिए निकले और जिसके बाद देर शाम उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई.
प्रेस वार्ता में नवनियुक्त जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण और व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि यह टीम कोरोना संक्रमण से संबंधित सूचना अविलंब प्रस्तुत करेगी.
इसके अतिरिक्त जारी आदेशों के तहत दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए तत्पर रहेगी. साथ ही राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली एडवाइजर और दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी. साथ ही आवश्यकता होने पर टीम के सदस्य अविलंब नियमित स्थल पर उपस्थित होंगे.
ये पढ़ेंःबाड़मेर: तापमान बढ़ने के साथ घटी अस्पतालों की ओपीडी, लोगों को उम्मीद- कम होगा कोरोना का प्रकोप