राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : नवनियुक्त कलेक्टर ने संभाली कमान, महामारी पर अधिकारियोंं की ली बैठक - Barmer News

विश्राम मीणा ने सोमवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर के रूप पदभार ग्रहण किया. इसके बाद कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों से कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जानकारी ली. साथ ही उपखंड अधिकारियों और जिला रसद अधिकारी को कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर रोक लगाने के निर्देश दिए.

Collector Vishram Meena Barmer, कलेक्टर विश्राम मीणा बाड़मेर
कलेक्टर विश्राम मीणा ने संभाली बाड़मेर की कमान

By

Published : Mar 30, 2020, 10:23 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 10:29 PM IST

बाड़मेर.जिले के नवनियुक्त कलेक्टर विश्राम मीणा ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. इसके तुरंत बाद ही कलेक्टर ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली. कोरोना की स्थिति को लेकर पूरी जानकारी ली और वीसी में शामिल हुए. वहीं शाम को वह शहर के निरीक्षण के लिए निकले और जिसके बाद देर शाम उन्होंने कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई.

कलेक्टर विश्राम मीणा ने संभाली बाड़मेर की कमान

प्रेस वार्ता में नवनियुक्त जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में लॉकडाउन के दौरान आने वाली समस्याओं के निराकरण और व्यवस्थाओं को प्रभावी बनाने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि यह टीम कोरोना संक्रमण से संबंधित सूचना अविलंब प्रस्तुत करेगी.

इसके अतिरिक्त जारी आदेशों के तहत दिए गए दायित्वों के निर्वहन के लिए तत्पर रहेगी. साथ ही राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली एडवाइजर और दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी. साथ ही आवश्यकता होने पर टीम के सदस्य अविलंब नियमित स्थल पर उपस्थित होंगे.

ये पढ़ेंःबाड़मेर: तापमान बढ़ने के साथ घटी अस्पतालों की ओपीडी, लोगों को उम्मीद- कम होगा कोरोना का प्रकोप

उन्होंने बताया कि समस्त उपखंड अधिकारियों और जिला रसद अधिकारी को आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सामग्री की कालाबाजारी और जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करके निर्देश दिए हैं.

लॉक डाउन के दौरान आमजन के लिए आवश्यक सामग्री की पर्याप्त मात्रा आपूर्ति के लिए समस्त खंड अधिकारियों और रसद अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए व्यापारियों के सामग्री की अधिक दर वसूली कालाबाजारी और जमाखोरी के संबंध में प्रभावी निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा कि शिकायत की पुष्टि होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

ये पढ़ेंःबाड़मेरः परिवहन विभाग ने 600 मजदूरों को 8 बसों से भिजवाया घर

गौरतलब है कि बाड़मेर के निवर्तमान जिला लेक्टर अंशदीप का शनिवार देर रात तबादला हो गया. वहीं सोमवार सवेरे विश्राम मीणा ने बाड़मेर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद से ही विश्राम ने पूरा दिन जिले की अधिकारियों के साथ बैठक लेकर जिले की जानकारी जुटाई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Last Updated : Mar 30, 2020, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details