राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धनेत में लगने वाले चिकित्सा वेस्ट संयंत्र का ग्रामीणों ने जताया विरोध

चित्तौड़गढ़ के गांव धनेत कला में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा संयंत्र लगाया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. मंगलवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

rajasthan news, chittaurgarh news
चिकित्सा वेस्ट संयंत्र का ग्रामीणों ने किया विरोध

By

Published : Sep 8, 2020, 8:47 PM IST

चित्तौड़गढ़.शहर के समीपवर्ती गांव धनेत कला में लगने वाले संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा संयंत्र का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जानकारी के अनुसार समीपवर्ती गांव धनेत कला के ग्रामवासियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर गांव में लगने वाले संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा संयंत्र के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया.

चिकित्सा वेस्ट संयंत्र का ग्रामीणों ने किया विरोध

साथ ही जिला कलेक्टर केके शर्मा को इस संयंत्र को गांव से कहीं और स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है. ग्रामवासियों ने कहा है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से बायो कैमिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अंतर्गत कॉमन बायो कैमिकल वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट एंड डिस्पोजल फैसिलिटी के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बस्ती क्षेत्र में इस तरह के संयत्र की स्थापना नहीं हो सकती.

वहीं गांव धनेत कला के बस्ती क्षेत्र में ही इस संयत्र की स्थापना की जा रही है. इसके संबंध में वर्तमान में आपत्तियां आमंत्रित की गई है और इसी को लेकर गांव धनेत कला और इसके आस-पास के क्षेत्रों के ग्रामवासियों ने भी इस संयंत्र का विरोध दर्ज कराया है.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान, चुनावी रंजिश का लगाया आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि ये प्लांट बस्ती क्षेत्र के निकट ही है. ऐसे में बस्तीवासियों को प्रदूषण का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के अलावा खेती पर भी विपरीत असर पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details