चित्तौड़गढ़.शहर के समीपवर्ती गांव धनेत कला में लगने वाले संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा संयंत्र का विरोध करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जानकारी के अनुसार समीपवर्ती गांव धनेत कला के ग्रामवासियों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पहुंच कर गांव में लगने वाले संयुक्त जैव चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा संयंत्र के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया.
साथ ही जिला कलेक्टर केके शर्मा को इस संयंत्र को गांव से कहीं और स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की है. ग्रामवासियों ने कहा है कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से बायो कैमिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के अंतर्गत कॉमन बायो कैमिकल वेस्ट मैनेजमेंट ट्रीटमेंट एंड डिस्पोजल फैसिलिटी के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बस्ती क्षेत्र में इस तरह के संयत्र की स्थापना नहीं हो सकती.